रालोजद राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
सहरसा,07 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के आह्वान पर रविवार को जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक जिला परिषद स्थित पाठशाला किरण में जिला प्रधान महासचिव चूड़ामणि झा बौआ की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष इजहार अहमद ने भाग लिया।
बैठक मे राष्ट्रीय लोक जनता दल द्वारा पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आगामी 23 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में मनाई जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज जिला में कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की जिला से 500 कार्यकर्ता जयंती में भाग लेंगे।
जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष इजहार अहमद ने बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में 23 जनवरी को सहरसा से सैकड़ों की संख्या में चलने की तैयारी करें । प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र कुमार जिशु ने कहा उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में जननायक कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपने को पूरा करने, पिछड़ों अति पिछड़ों दलित महादलितों का आवाज बुलंद करने का आह्वान करेंगे।
बैठक में प्रदेश महासचिव चंदन बागची ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की 22 जनवरी को सभी कार्यकर्ता जनहित से पटना चलें। बैठक में प्रदेश सचिव अविनाश सिन्हा,चंद्रमोहन सिन्हा, सलामत राइन,दिनेश कुशवाह,शंभू कुशवाहा,संतोष कुमार वर्मा,गोपाल तिवारी, कृष्णदेव मेहता,गौरव सिंह,चंडी कुमार झा,रौशन कुमार,मन्नू सिंह,मझरुद्दीन बबलू खान,नरेश यादव,रामप्रवेश शर्मा,रमेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा