अररिया में लगी भीषण आग, कई घर जलकर ख़ाक

 


फारबिसगंज/अररिया, 04 मई (हि.स.)।अररिया के टोला प्लाजा के समीप शनिवार को भीषण आग लग गयी। इस अगलगी में कई घर जलकर राख हो गए। आग लगने की घटना से लाखों रुपये का नुकसान हो गया और कई परिवार घर से बेघर हो गए।

बताया जाता है कि अचानक आग लगने के बाद देखते ही देखते कई घरों में आग लग गई वही, लोगों का समान भी जलकर ख़ाक हो गया। पीड़तों के घर से लेकर खाने पीने का समान तक जल चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा