पटना नगर निगम के पार्षदों के शिष्टमंडल ने नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन से की मुलाकात
पटना, 06 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम के पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने बिहार सरकार में भाजपा कोठे से नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन से मंगलवार को मंत्रालय स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की।
शिष्ठमंडल ने उनके सामने बिहार नगर निकाय पार्षद महासंघ की 04 अगस्त को पटना में आहूत बैठक में लिए गए 17 सूत्री मांगों/निर्णय से उन्हें लिखित तौर पर अवगत करवाया। शिष्टमंडल ने मंत्री से सभी बिंदुओं पर एक एक कर विस्तार से चर्चा किया गया।मंत्री ने शिष्टमंडल को सभी बिंदु पर विचारोपरांत कारवाई करने का आश्वासन दिया।
शिष्टमंडल में पार्षद विनय कुमार पप्पू,पिंकी यादव,गीता देवी,प्रभा देवी,जयप्रकाश सिंह यादव,दीपारानी खान,रविप्रकाश बबलु,जीत कुमार,अनिता देवी,सोनी देवी,स्वेता रंजन,राहुल यादव,कुमारी सारिका,तरुणा राय,शोभा देवी,पूनम शर्मा,भारती कुमारी,आशीष चन्द्र यादव,आशीष शंकर,शशिभूषण यादव एवं पुर्व पार्षद सर्वश्री सुनील यादव,विनोद यादव,बलराम चौधरी,मुकेश कुमार पासवान सम्मलित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सबीना आरज़ू / गोविंद चौधरी