सलखुआ थाना क्षेत्र के धार में डूबने से बच्चे की मौत

 




सहरसा,30 अप्रैल (हि.स.)। सलखुआ थाना अंतर्गत गोरदह पंचायत के गोरियारी गांव में मंगलवार को धार में नहाने के दौरान एक दस वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर बाद उस वक्त हुई जब बालक घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित चिकनी धार में नहाने के लिए गया हुआ था। मृत बालक जिले के कोरलाही गांव के वार्ड संख्या 39 निवासी राहुल कुमार का दस वर्षीय पुत्र देवराज कुमार था।

घटना के संबंध में मृत बालक की मां रुणा देवी ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ सोमवार को अपने मायके सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव आई हुई थी। जहां उसने मनोकामना पूर्ण होने पर अपने मायके में पूजा अर्चना की। इसी दौरान मंगल को उसका दस वर्षीय पुत्र देवराज गांव के ही अन्य बच्चों के साथ घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित चिकनी धार में नहाने के लिए चला गया। जैसे ही वह धार में नहाने के लिए गया कि अचानक बालक गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में जाता देख वहां मौजूद बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद आसपास के लोग दौर कर धार के पास पहुंच कर बालक को निकाला। जब तक धार में से बालक को निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद घटना की सूचना मृत बालक के परिजन को दी।

घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृत बालक की मां रुणा देवी रोते बिलखते कह रही थी कि हमको मेरा पुत्र चाहिए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हर कोई मृतक बालक के मां को ढांढस बनाते नजर आए। मृत बालक दो भाई बहन में छोटा था। घटना के बाद सलखुआ पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा