बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी ने वेतन भुगतान को लेकर डीईओ को सौंपा ज्ञापन
सहरसा,02 नवंबर (हि.स.)।बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मियों ने वेतन भुगतान को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर सभी लोगो के बकाये वेतन भुगतान की मांग की रात्रि प्रहरी विजेंद्र कुमार सिंह,अनुज कुमार रजक,बटेश्वर मुखिया,राकेश रजक सहित अन्य ने बताया कि पिछले 13 महीने से उन लोगों का मानदेय नहीं मिला है।
जिस कारण अल्प मानदेय भोगी सभी रात्रि प्रहरी दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं। कई लोग वेतन के अभाव में अपने तथा परिजनों का समुचित इलाज एवं भरण पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं। वर्तमान में सभी पर्व त्योहार बीत गया।हमलोगों को मानदेय नहीं मिलने से परिवार के बच्चे भी उपेक्षित रह गये।विद्यालय प्रधानाचार्य से लेकर विभागीय कार्यालय तक चक्कर लगाने के बावजूद भी भुगतान के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।जिससे सभी कर्मी निराशा के भंवर में डूबे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सितंबर 21 तक का मानदेय भुगतान किया गया है।जबकि उसके बाद से अब तक किसी प्रकार का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है।जबकि विद्यालय में रात्रि प्रहरी के बाद भी दिन में प्रधानाचार्य द्वारा सेवा ली जाती है एवं हमलोग समर्पित होकर सभी सेवा देते भी हैं। लेकिन मानदेय के नाम पर अनदेखी की जा रही है।इस मौके पर अमरजीत कुमार, सतीश कुमार साह, गुलशन कुमार, सौरभ कुमार, मनीष कुमार, प्रीतम कुमार, सरोज कुमार, संजीत कुमार, विद्यानंद यादव,वचनदेव यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय