पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय शंकर प्रसाद टेकरीवाल की मनायी गयी 94वीं जयंती
सहरसा,10 दिसंबर (हि.स.)। बिहार सरकार के पूर्व वित्त मंत्री व वैश्य समाज के पुरोधा स्व: शंकर प्रसाद टेकरीवाल की 94 वीं जंयती पर रविवार को मीर टोला स्थित वैश्य समाज के जिला कार्यालय मे आयोजित की गई।इस बैठक की अध्यक्षता वैश्य समाज जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह व प्रवक्ता राजीव रंजन साह के संचालन मे आयोजित कार्यक्रम मे उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया गया।वही टेकरीवाल साहब के जीवन चरित्र के साथ वैश्य समाज के समाजिक उत्थान पर गोष्ठी आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जिलाअध्यक्ष ने कहा कि स्व. टेकरीवाल की राजनीतिक यात्रा जनसंघ से शुरू होकर समाजवादी विचार पर आकर स्थिर हो गया। उनकी नजर में वैश्य समाज सहित सभी जातियों के प्रति एकरूपता व समानता का भाव बनी रही।उन्होंने कहा कि उनके आदर्श व विचार आज भी वैश्य समाज के लिए अनुकरणीय है।
राजद नेता सह वैश्य समाज के उपाध्यक्ष कृष्णमोहन चौधरी ने कहा कि स्व. टेकरीवाल व उनके पुरखों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। खासकर शिक्षा के क्षेत्र मे उनके किए गए कार्य कोआने वाली पीढी याद रखेगी। वैश्य समाज के प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि अपने पूर्वजों व महापुरूषों की जयंती हम सबों को आपसी एकजुटता और सामाजिक विकास की प्रेरणा प्रदान करती है।
मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध साह, जिला महामंत्री संजय कुमार,रामनाथ साह, शंकर साह, अरूण जयसवाल, प्रीतम कुमार, विकास कुमार, श्रवण दास,रंजीत चौधरी,नाई संघ के सचिव शिवशंकर ठाकुर, राजद महासचिव भूपेन्द्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव,भुपी साह,राजू गुप्ता, राजनीति गुप्ता,आदि ने भी संबोधित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।वही धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कचहरी चौक निवासी बैजनाथ भगत ने कहा कि वैश्य समाज के युवाओं को सामाजिक कायों में बढ-चढकर हिस्सा लेना चाहिए।संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आपसी मनभेद को भूला देना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा