सुगौली में पुलिस ने बोलेरो पर लदी 93 किलो गांजा किया बरामद,तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुगौली थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ बड़ी खेप बरामद किया है।पुलिस ने एनएच पर श्रीपुर के पास छापेमारी करते हुए लगभग 10 लाख रुपये मूल्य का 93 किलो गांजा बरामद किया। इस दौरान गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन को भी जब्त किया गया।
डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल सीमा से गांजा की बड़ी खेप सुगौली की ओर लाई जा रही है,जिसे यहां कहीं डिलीवरी दी जानी थी। सूचना के सत्यापन के बाद श्रीपुर क्षेत्र में वाहन जांच शुरू की गई। इसी क्रम में संदिग्ध बोलेरो को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन से 93 किलो गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के गुदर साह और राजेश साह तथा श्रीपुर निवासी इमरान अंसारी के रूप में की गई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गांजा नेपाल से लाया जा रहा था और स्थानीय स्तर पर इसकी सप्लाई की जानी थी। डीएसपी ने यह भी संकेत दिया कि इस तस्करी नेटवर्क में कुछ स्थानीय लोगों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता, जिसकी जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त गुदर साह का गांजा तस्करी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा काट चुका है और जेल से छूटने के बाद दोबारा तस्करी के धंधे में शामिल पाया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस अभियान में थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज सहित पुलिस बल मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार