9 अगस्त से की जाएगी सदस्यता अभियान की शुरुआत
किशनगंज,06अगस्त(हि.स.)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को सर्किट हाउस में प्रदेश महासचिव सह क्षेत्रीय प्रभारी सीमांचल चन्दन बागची की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. मुख्तार आलम कर रहे थे। जिसमें 9 अगस्त क्रांति दिवस के दिन जिले में सदस्यता अभियान की शुरूआत की जानी है।
इसी के मद्देनजर तैयारी एवं संगठन की मजबूती के विस्तार को लेकर चर्चा हुई।बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव क्षेत्रीय प्रभारी सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी चंदन बागची ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में राष्ट्रीय लोक मोर्चा सुप्रीमो व भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नीति और सिद्धांतों को सदस्यता अभियान के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में पूरे बिहार में सदस्यता अभियान का शुभारंभ होगा।
जिलाध्यक्ष मो मुख्तार आलम ने कहा कि जिले में 50 हजार पार्टी का सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश महासचिव अविनाश सिन्हा, शमशेर आलम, मुजीबुर्रहमान, नूर आलम, हबीबा खातून, राजू शोरेन, सुशीला टुड्डू, अयूब आलम, मो. लतीफ आलम आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी