अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के अंतिम दिन 87 अभ्यर्थी हुए अनुपस्थित

 


सहरसा,10 दिसंबर (हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा अध्यापक नियुक्ति संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को 4 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में 12 बजे मध्याह्न से 2ः30 बजे अपराह्न तक संचालित किया गया।मिली जानकारी अनुसार कुल 4 केद्रों पर 1762 छात्र एवं छात्रा परीक्षा में उपस्थित हुए। वही 87 परीक्षार्थी इस परीक्षा से अनुपस्थित हुए।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अध्यापक नियुक्ति परीक्षा मुक्त वातावरण में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि जिला स्कूल में 504 परीक्षार्थी में से 19 छात्र अनुपस्थित हुए जबकि राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में 375 छात्र उपस्थित हुए। वहीं21 छात्र अनुपस्थित रहे।इसी प्रकार अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय में 21, रमेश झा महिला कॉलेज में 26 अनुपस्थित हुए।जिसमें जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल गश्तीदल दंडाधिकारी को कदाचार मुक्त वातावरण मे परीक्षा संचालन से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से जुटे रहे। इसके अलावे सभी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल जैमर संयत्र का अधिष्ठापन किया गया। सभी केन्द्राधीक्षकों को निदेश दिया गया कि मोबाइल जैमर की अधिष्ठापन हेतु समुचित विद्युत व्यवस्था एवं प्रत्येक परीक्षा कक्ष,हाॅल में किया गया है।

जिसमें पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के साथ इलेक्ट्रीक बोर्ड कार्यरत स्थिति में रखने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी,प्रेक्षक,पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई।वही निदेश दिया गया कि वे आवंटित परीक्षा केन्द्र पर ढाई घंटे पूर्व निश्चित रूप से पहुंच जाएंगे। स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। उम्मीदवार को परीक्षा प्रारंभ होने से ढाई घंटे पूर्व अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर पहुँच जाएंगे। पूर्वाह्न 09 बजे से 11 बजे पूर्वाह्न तक परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा