पुलिस ने कारवाई कर बरामद किया 71 किलो गांजा

 


पूर्वी चंपारण,17 दिसंबर (हि.स.)। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर बॉर्डर क्षेत्र में लगातार हो रही छापेमारी में बुधवार की अहले सुबह जितना थाना की पुलिस ने 71 किलोग्राम गांजे की खेप पकड़ा है। हालांकि घने कोहरे का लाभ उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे।

बरामद गांजा 5 बंडल में है, जिसे तस्कर बैग में रखकर उसे पीठ पर लेकर जा रहा थे। पुुलिस के अनुसार तस्कर 5 की संख्या में थे। सभी पैदल जितना सड़क से जैसे ही बनकटवा गांव से बरगद के पेड़ के पास पहुंचे। पुलिस की आवाज सुनते ही बैग छोड़ कर भाग गये। अत्यधिक कोहरे के कारण सभी तस्कर भागने में सफल रहा।

जितना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस करवाई में थानाध्यक्ष सहित नागा कुमार, रंजीत कुमार तथा विनायक कुमार शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार