झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर डटे रहे वोटर,पांच बजे तक 53.29 प्रतिशत हुआ मतदान

 










मधुबनी 7 मई, (हि.स.)। झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर शाम तक मतदाता डटे रहे। पांच बजे तक 53.29 प्रतिशत मतदान हुआ है। पानी की बूंदा बुन्दी शुरू हो जानू के वाबजूद मतदान केन्द्रों पर लोग वोट डालने को मुस्तैद हैं।

जिला निर्वाचन कोषांग के स्पष्ट आंकडे के मुताबिक पांच बजे तक कुल 53.29 प्रतिशत मतदान होने की सूचना दी गई है। संसदीय क्षेत्र के राजनगर विधानसभा अन्तर्गत मनमोहन उच्च विद्यालय,रामपट्टी मे मतदाताओं का उत्साह चरम पर रहा। इन मतदान केन्द्रों पर पुष्ट वोटिंग की सूचना है। यहां के सभी चार बूथों की संख्या क्रमशः175,176,177 व 178 पर जमकर मतदान होने की खबर है।

राजनगर विधानसभा क्षेत्र के पलिवार गांव में मतदाताओं की मतदान में दिलचस्पी कम रही।यहां बूथ संख्या117 व 118 पर वोटिंग प्रतिशत काफी कम बताया गया।मतदाता स्थानीय विकास की मुद्दा पर चर्चा किया।झंझारपुर लोक सभा में पांच बजे तक मतदान प्रतिशत-53.29 प्रतिशत हुआ।

डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष से डीएम अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा पल- पल की जानकारी लिया जा रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/डाॅ. लम्बोदर/चंदा