मेडिस्टार में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन ,500 रोगियों का इलाज व दवा वितरण
नवादा,20 अक्टूबर (हि.स.)।नवादा बाईपास में अवस्थित मेड़ीस्टार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 500 रोगियों का मुफ्त इलाज किया गया । मुफ्त चिकित्सा शिविर में पटना तथा कई मेडिकल कॉलेज के कई विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हुए ।अस्पताल के निदेशक डॉक्टर कुणाल कुमार तथा ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर प्रहलाद कुमार ने बताया कि जनता की जरूरत को देखते हुए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। अस्पताल प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार उर्फ निक्कू सिंह ने बताया कि डॉ प्रहलाद कुमार, डॉक्टर कुणाल कुमार, डॉक्टर निहारिका राय,डॉ आशा कुमारी ,डॉ खुशबू कुमारी ,डॉक्टर पुष्कर चंद्र ,डॉ विपुल कुमार ,डॉ सोनम गुप्ता ,डॉ कुमार गौरव ,डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ रवि कुमार ,डॉ अभिषेक आनंद ने हिस्सा लिया ।सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नवादा जिले तथा बाहर से आए हुए 500 रोगियों का मुफ्त इलाज कर उनके बीच मुफ्त दवाओं का भी वितरण किया।इस कार्य में निक्कू सिंह के साथही प्रिंस राज सहित अस्पताल के कर्मचारी सक्रिय दिखे। डॉ कुणाल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में भी मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। ताकि जिले के गरीब रोगियों को मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध करा रोग मुक्त समाज बनाया जा सके। प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर प्रहलाद कुमार ने ऑर्थो से संबंधित रोगों की जानकारी देते हुए बचाव के भी रास्ते बताए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन