50 लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

 


पूर्वी चंपारण,18 जनवरी (हि.स.)।पताही थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गश्ती के दौरान दो शराब कारोबारियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने एक बाइक पर लदी करीब 50 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की है। यह कार्रवाई छोटका बलुआ–पटखौलिया रोड पर की गई, जिससे इलाके में शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मार्ग से शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद तत्काल गश्ती टीम को अलर्ट किया गया। गश्ती पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने संदिग्ध बाइक को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में देशी चुलाई शराब बरामद हुई।गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के चम्पापुर गांव निवासी नीरज कुमार (पिता रामप्रीत महतो) और सूरज कुमार (पिता दिनेश महतो) के रूप में की गई है। दोनों युवक बाइक से शराब की खेप लेकर कहीं सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने शराब के साथ बाइक को भी जब्त कर लिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद कुछ असामाजिक तत्व अवैध धंधे में लिप्त हैं, जिनके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार