5 फरवरी से आयोजित होगा मिशन परिवार विकास अभियान

 




किशनगंज,02फ़रवरी(हि.स.)। जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर जिले में 05 से 24 फरवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित किया जायेगा। इसके तहत 5 से 11 फरवरी तक दंपती संपर्क सप्ताह तथा 14 से 24 फरवरी तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर अपर निर्देशक सुहर्ष भगत ने पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि पूर्वी चम्पारण जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना है, साथ ही योग्य दंपतियों को इच्छित सेवा प्रदान करना है।

इस संबंध में जिला स्वस्थ्य समिति के डीपीएम डा. मुनाजिम ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं के तहत प्रदान की जाने वाली सेवा यथा-बंध्याकरण, नसबंदी, कॉपर-टी एवं गर्भनिरोधक सुई (MPA) की सेवा प्रदान करने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाना है। इस संबंध में अनुमण्डलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों को सहयोग करने हेतु जिला स्तर से आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है।

प्रभारी सिविल सर्जन डा. मंजर आलम ने कहा की मिशन परिवार विकास अभियान में आंगनबाड़ी सेविका, दंपती संपर्क पखवाड़े के दौरान आमजन में जागरूकता लाने के लिए मुख्य भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि आशा अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को सही उम्र में शादी एवं 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर देंगी। वहीं परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान प्रथम रेफरल इकाइयों में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा