426 अनपढ़ को बनाया गया साक्षर

 




भागलपुर, 21 मार्च (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर प्रखण्ड संसाधन केंद्र मे गुरुवार को नवसाक्षरों द्वारा दी गई परीक्षा कॉपी की जांच केआरपी शंकर पासवान की निगरानी मे संपन्न हुई,जिसमे अल्पसंख्यक समुदाय के 360, महादलित के 128 और दलित के 38 लोगों ने पास किया। इस कार्य मे सभी शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकजों राजेश रजक, प्रकाश चौधरी, गुलाबी रजक, नवल किशोर दास, सबिहा परवीन सहित 28 सदस्यों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा