4 जुलाई सुबह 10 बजे तक विद्युत डाटा कार्य के कारण ऑनलाइन सेवाएं बंद
Jul 2, 2024, 18:15 IST
पूर्णिया, 2 जुलाई (हि. स.)। विद्युत कम्पनी के डाटा सेंटर पर नेटवर्क माइग्रेशन की प्रक्रिया चलने के कारण आज 2 जुलाई सुबह 8 बजे से 4 जुलाई सुबह 10 बजे तक विभिन्न ऑनलाइन सुविधाएं बंद कर दी गई है, जिससे उपभोक्ताओं को एनबीपीडीसीएल वेबसाइट पर बिल देखने , भुगतान करने , अन्य मोड से ऑनलाइन भुगतान , स्मार्ट मीटर रिचार्ज की सुविधाएं बाधित रहेगी।
बिजली विभाग द्वारा सूचना दी गई है कि उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु कार्यालय काउंटर यथावत खुले रहेंगे । उपभोक्तागण अपने विपत्र का भुगतान कार्यालय काउंटर पर आकर कर सकते है। स्मार्ट मीटर में रिचार्ज न होने के फलस्वरूप लाइन डिस्कनेक्शन भी उक्त अवधि में नहीं होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा