35 अतिक्रमणकारी को बगहा एसडीएम ने खाली करने का नोटिस भेजवाया
पश्चिम चंपारण(बगहा) 8 दिसम्बर(हि.स.)।बगहा अनुमंडल परिसर का जीणोद्धार होना है, जिसके लिए बगहा एसडीएम के निर्देश पर अनुमंडल परिसर के भीतर चिन्हित 35 अतिक्रमणकारी को अपना दुकान,शेड जो अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किए हुए हैं,उन सभी को नोटिस समयावधि के अंदर खाली करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बताया गया है कि अनुमंडल परिसर जो लोग खाली नहीं करते हैं उन पर विभागीय कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा और उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
बगहा दो के अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी अतिक्रमणकारी को प्रपत्र-एक में नोटिस पहले ही निर्गत किया गया था। पुनः प्रपत्र दो में भरकर अतिक्रमित भूमि को खाली करने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद भी नही खाली किया गया है। आगे बताया कि विभाग द्वारा बलपूर्वक खाली करने हेतु सशस्त्र बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया गया है।जिसके आलोक में मुकेश कुमार कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद बगहा को माइकिंग के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को 19 दिसंबर तक अतिक्रमणकारियों को खाली हेतु प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
सीओ ने बताया कि 20 दिसंबर को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर सशस्त्र बल के साथ उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी/चंदा