जिले के 34 दिव्यांग-जनों को मिली बैट्री चालित ट्राई-साईकिल

 






पूर्वी चंपारण,25 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना अंतर्गत गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में 34 दिव्यांग-जनों को बैट्री चालित ट्राई-साईकिल व हेलमेट दिया गया।

इस योजना के तहत वर्ष 2022- 23 में जिले को 353 बैट्री चालित ट्राई-साईकिल आवंटित करने का लक्ष्य प्राप्त था, जिसे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति ने शत प्रतिशत स्वीकृति दी गयी। जबकि वर्ष 2023-24 में 151 ट्राई-साईकिल की स्वीकृति दी गई। जिसमे अब तक 423 बैट्री चालित ट्राइ-साईकिल का वितरण चरणबद्ध तरीके से जिला दिव्यांग-जन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा किया गया।

सभी ट्राइ-साईकिल का वितरण और इसे हरी झंडी दिखाकर सहायक निदेशक, दिव्यांग-जन सशक्तिकरण कोषांग ने रवाना किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वा कांक्षी योजना से दिव्यांग जनों को रोजगार में आसानी होगी वे अपने कार्यस्थल पर आसानी से पहुंच सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द