31 मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए की राशि का किया गया वितरण

 








किशनगंज,19 फरवरी(हि.स.)। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने राज्य की स्थानीय प्राकृतिक आपदाओं/संतप्त परिवारों से संबंधित अनुग्रह अनुदान की राशि का वितरण सोमवार को समाहरणालय सभागार में किया। इसमें अग्निकांड, सड़क दुर्घटना एवं जलस्रोत से मृत हुए कुल 31 मृतकों के आश्रितों को राशि दी गयी।

इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने हेतु सर्वप्रथम मृतक के आश्रित द्वारा अंचल कार्यालय में आवेदन देना होता है। आवेदन के जांचोपरांत अभिलेख को अनुमंडल कार्यालय से जिलाधिकारी के यहां अग्रसारित किया जाता है, जहां इसे स्वीकृति प्रदान की जाती है। स्वीकृति प्राप्त होने के बाद यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभुक के खाते में हस्तांतरित कर दिया जाता है। इसमें अग्निकांड, गैस रिसाव, जलस्रोत (कुंवा, गड्ढा, नदी, तालाब, नाव दुर्घटना), रेल दुर्घटना, वायुयान दुर्घटना, सर्पदंश, हीटवेव (लू), शीतलहर, वज्रपात, ओलावृष्टि आदि से होने वाले मृत्यु के स्थिति में अनुदान मृतक के आश्रित को दिया जाता है।

कार्यक्रम में डीएम तुषार सिंगला के साथ एडीएम अनुज कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन मनोज कुमार, संबंधित प्रखंड के अंचलाधिकारी, अन्य पदाधिकारीगण, कर्मीगण एवम लाभुक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा