शोक संतप्त यादुका परिवार से मिले सांसद, कहा मिलेगा परिजनों को न्याय

 


पूर्णिया, 3 मई (हि. स.)। सांसद सह एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा भवानीपुर बाज़ार स्थित गोपाल यादुका के आवास सोमवार की सुबह पहुंचे, जहां रविवार को गोपाल यादुका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।सबसे पहले कुशवाहा ने स्व. यादुका के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया और परिजनों को सांत्वना दिया।इसके बाद वे परिजनों से अलग मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त किया।

मौके पर उन्होंने परिजनों से कहा कि मैं मानता हूँ कि यह सांत्वना तब तक अधूरी है जबतक कि हत्यारों के साथ -साथ हत्या की साजिश में शामिल सफेदपोश बेनक़ाब नही हो जाता है। आप सबों को विश्वास दिलाता हूँ कि पूर्णिया को अपराधियों की शरणस्थली में तब्दील नही होने दिया जाएगा। गोपाल यादुका के हत्यारे बख्शे नही जाएंगे परिजनों को न्याय अवश्य मिलेगा।

मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।तत्काल दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक से बात कर श्री कुशवाहा ने यादुका परिवार को समुचित सुरक्षा-व्यवस्था उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

उन्होंने पीड़ित परिवार से कहा कि यादुका परिवार को न्याय दिलाना मेरी जिम्मेवारी है।न्याय की इस लड़ाई में वे इस परिवार के साथ खड़े हैं।उन्होंने परिजनों की आशंका पर कहा कि न केवल भू-माफिया बल्कि इससे जुड़े सरकारी कर्मी भी अगर दोषी होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

इस दौरान सदर विधायक विजय खेमका, जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, पूर्व जेडीयू जिलाध्यक्ष शम्भू मण्डल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा