राजद प्रत्याशी बीमा भारती पहुंची पप्पू यादव के पास, मांगा समर्थन
Jun 30, 2024, 20:05 IST
पूर्णिया, 30 जून (हि. स.)। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव से आज अचानक रुपौली से चुनाव लड़ रही राजद की प्रत्याशी बीमा भारती की मुलाकात रविवार को अर्जुन भवन स्थित कार्यालय में हुई। बीमा भारती ने पप्पू यादव को पुष्प गुच्छ देखकर सम्मानित किया।
बीमा भारती ने कहा कि हम लोगों का रिश्ता पारिवारिक रिश्ता है इसलिए इनसे आशीर्वाद लेने आए हैं और हमें उम्मीद है कि हमें इनका आशीर्वाद अवश्य ही मिलेगा। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हमारा बाप बेटी का रिश्ता है। आज रात्रि 8:00 बजे समर्थन से संबंधित सूचना सोशल मीडिया पर लाइव आकर साझा करूंगा। सूत्रों की माने तो पप्पू यादव शायद बीमा भारती को अपना समर्थन दे सकते हैं।
हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा