ऑटो बाइक में सीधी टक्कर में बाइक सवार की मौत, गांव में कोहराम

 


पूर्णिया 29 अक्तूबर (हि. स.)।थाना क्षेत्र के रूपौली मोहनपुर सडक पर रविवार को डोभा बिहारीसिंह टोला गांव में ऑटो एवं बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। टक्कर के साथ ही ऑटो सवार भागने में सफल हो गया है। युवक मोहनपुर ओपी के बहुती गांव के रहनेवाला बताया गया। धटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तथा शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है, जबकि ऑटो को कब्जे में ले लिया है। मौत की खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया है, स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बहुती गांव का रघु मंडल पिता जवाहर मंडल उम्र 35 वर्ष बाइक से रूपौली की ओर काफी तेजी से जा रहा था, तभी उसकी टक्कर मालवाहक ऑटो से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर होते ही युवक बाइक से कुछ दूर फेका गया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट लग गई तथा खून बहने से उसकी तत्क्षण मौत हो गई। इधर खबर पाकर मौके थानाध्यक्ष महादेव कामत घटना स्थल पर पहूंचे तथा एंबुलेंस की मदद से युवक को रेफरल अस्पताल पहूंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर युवक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूर्व मुखिया मनोज जायसवाल ने सरकार से मृतक के स्वजनों को तत्काल प्रभाव से पांच लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा