विधायक विजय खेमका ने थाने में चल रहे जनता दरबार का मुआयना किया
पूर्णिया, 29 जून (हि. स.)। पूर्णिया मुफस्सिल थाना रानीपतरा के जनता दरबार में थाना प्रभारी तथा राजस्व कर्मचारी के समक्ष चल रहे जमीन के मामले की सुनवाई का सदर विधायक विजय खेमका ने मुआयना किया | विधायक ने अधिकारी से जनता जनार्दन के फ़रियाद को गंभीरता से सुनने तथा आवेदकों से अधिकारी को सहयोग करने को कहा |
विधायक ने कहा प्रत्येक शनिवार को थानों में आयोजित जनता दरबार में आपसी विवादित मामले को दोनों पक्षों की बातों को सुनकर प्रस्तुत कागजात की जाँच पड़ताल कर आपसी रजामंदी से न्याय देने का काम किया जाता है | इससे अदालत पर बोझ कम और बगैर खर्च के विवाद का समाधान आपसी सहमती से हो जाता है |
खेमका ने कहा एनडीए की सरकार में न्याय के साथ विकास प्रदेश में स्थापित है | पूर्णिया में भाई चारा शांति सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है | पूर्णिया का विकास तथा जनता की सेवा मेरा प्रण है | आज जनता दरबार में आये जमीन सम्बन्धी 7 मामले की सुनवाई में दोनों पक्षों की बातों को गंभीरता से सुनने तथा समाधान का न्यायोचित रास्ता निकलने के लिए प्रशासन की विधायक ने सराहना की | विधायक के साथ समाजसेवी बिरेन्द्र सिंह, सुकेश पाल, मनोज मोनू, विश्वनाथ सिंह, मुख्तार, खलील आदि उपस्थित थे |
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा