24 जून को प्रशिक्षण एवं 29 जून को होगी लेखा समाधान बैठक
-24 जून को दिया जाएगा प्रशिक्षण
पूर्वी चंपारण,13 जून(हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर अभ्यर्थियों के द्वारा लेखा पंजी जमा करने से संबंधित प्रशिक्षण एवं लेखा समाधान बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गई है। आगामी 24 जून को प्रशिक्षण व 29 लेखा समाधान की बैठक होगी।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 78 के तहत निर्वाचन परिणाम घोषणा के 30 दिनों के अंदर निर्वाचन व्यय का अंतिम लेखा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होता है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण सौरभ जोरवाल के द्वारा 03-पूर्वी चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 04- शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षण एवं व्यय समाधान बैठक की तिथि निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि सभी अभ्यर्थी स्वयं अथवा अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से ससमय प्रशिक्षण एवं समाधान बैठक में भाग लेंगे। व्यय लेखा मिलान के लिए दैनिक व्यय लेखा पंजी,बिल और वाउचर तथा सहायक दस्तावेजों के तहत एनेक्सचर E-2 के अनुसार सार विवरण भाग एवं अनुसूची 1 से 11 तक एक्नॉलेजमेंट के साथ दाखिल करना होता है। इसको लेकर अभ्यार्थियों एवं उनके नियुक्त निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए 24 जून 2024 को 11:00 बजे पूर्वाहन से समाहरणालय परिसर स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन में प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित की गई है एवं लेखा समाधान के लिए 29 जून 2024 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक डॉ राधाकृष्णन भवन में बैठक का आयोजन किया गया है। इसको लेकर पूर्वी चंपारण एवं शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी को सूचित कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा