25 मई चुनाव के मतदान को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी,सीमा पूरी तरह बंद

 




बेतिया, 24 मई (हि.स)। 25 मई यानि शनिवार को होने वाले लोकसभा चुनाव में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की ओर से कड़ी चौकसी की गयी है। एसएसबी 47वीं बटालियन में इनरवा में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट गुलाब चौधरी और इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर 23 मई की 5 बजे शाम से ही सीमा कंप्लीट रूप से सील हैजो चुनाव के दिन शनिवार यानी 25 मई की शाम 5 बजे तक भारत नेपाल सीमा सील रहेगा। किसी को भी आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई वाहन को भी आने जाने की अनुमति नहीं है। बेहद खास परिस्थिति में ही जांचोपरांत आने जाने दिया जा रहा है। हालांकि जवानों के निर्देश दिया गया है कि नेपाल और भारत से 25 मई के शाम 5 बजे तक किसी को भी नहीं आने जाने दिया जाये।

उन्होंने बताया कि इंडो नेपाल सीमा पर खासकर रात में नाइट विजन के द्वारा गश्त की जा रही है। ताकि कोई खुली सीमा का फायदा ना उठाएं। उन्होंने बताया कि बीओपी के अधिकारियों और जवानों को खास निर्देश दिए गए हैं ताकि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़ /चंदा