24 जून को एनजेपी से रियायत दर पर चलेगी पर्यटक ट्रेन
वैष्णव देवी, हरिद्वार, मथुरा, अयोध्या जाएगी ट्रेन
किशनगंज,30 मई(हि.स.)। भरतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र कोलकाता की पहल पर पर्यटक ट्रेन भारत गौरव 24 जून से एनजेपी से चलायी जाएगी। ट्रेन का ठहराव किशनगंज में भी होगा। जो वैष्णव देवी, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या की यात्रा करते हुए वापस किशनगंज पहुंचेगी।
गुरुवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन के वीआईपी लॉन्ज में प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय गुवाहाटी से आये एक्जीक्युटिव टूरिज्म डिपार्टमेंट के विश्वजीत दास ने कहा कि ट्रेन एनजेपी से सुबह 8 बजे खुलेगी।इस ट्रेन में स्लीपर क्लास व थ्री ऐसी दो श्रेणी होगी। सबसे पहले ट्रेन माता वैष्णव देवी स्थान कटरा जाएगी, इसके बाद हरिद्वार, ऋषिकेश, त्रिवेणी घाट जाएगी। इसके बाद मथुरा जाएगी। अंत मे अयोध्या जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा