22-23 अप्रैल को बीमार मतदान कर्मियों का होगा मेडिकल जांच

 


-मेडिकल बोर्ड का किया गया गठन

पूर्वी चंपारण,18 अप्रैल(हि.स.)।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल के आदेश के आलोक में आगामी 22 और 23 अप्रैल को वैसे मतदान कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा,जिन्होने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए निर्वाचन कार्य से विमुक्ति के लिए आवेदन दिया है। इसके लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है,जिसमे सर्जन, ऑर्थो सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन एवं चिकित्सा पदाधिकारी को शामिल किया गया है।

मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक 22 व 23 अप्रैल को समाहरणालय स्थित डा.राधाकृष्णन भवन में कर्मियो की जांच करेगे। फिर उनके जांच प्रतिवेदन के आधार पर मतदान कर्मियो के विमुक्ति के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।बताया गया है,कि उक्त मेडिकल बोर्ड के समक्ष वैसे सभी कर्मियो को उपस्थित होना अनिवार्य है,जिन्होने स्वास्थ्य का हवाला देकर मतदान कार्य से विमुक्त होने के लिए आवेदन दिया है। जो कर्मी बोर्ड के समक्ष उपस्थित नही होगे उनके आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा