21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने युवकों के लिए की मोबाइल एवं जनरेटर रिपेयरिंग प्रशिक्षण की शुरूआत

 




पश्चिम चंपारण(बगहा), 29 दिसम्बर(हि.स.)। 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के अधीन सीमा चौकी झंडुटोला के कार्यक्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय चकदावा के प्रांगण में नागरिक कल्याण एवं मानव संसाधन विकास कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब और बेरोजगार चयनित युवकों को दिए जाने वाले निम्न 02 प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त आशय की जानकारी कमांडेंट श्री प्रकाश ने शुक्रवार को दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीराम सिंह रहें ।

कमांडेंट ने बताया कि 27 युवकों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ है।कार्यक्रम दौरान मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथि ने किया। शिवेंद्र सिंह,संचालक,सरेटा इंस्टिट्यूट बगहा ने प्रशिक्षण के बारे में बताया।वहीः श्री प्रकाश, कमाडेंट ने अभिभाषण के माध्यम से सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों तथा सभी ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए इस प्रशिक्षण को कराने के उद्देश्य से अवगत कराया ।

मुख्य अतिथि श्रीराम सिंह , विधायक ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे युवकों को शुभकामनाएं व्यक्त किया तथा सशस्त्र सीमा बल की प्रसंशा करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमा की सुरक्षा के साथ साथ सीमावर्ती युवकों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बना रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी

/चंदा