एसएसबी बगहा ने वाल्मीकिनगर के भेड़िहारी में नशा मुक्त अभियान चलाय
पश्चिम चंपारण (हि.स.), 16 दिसम्बर(हि.स.)। एक्कसवीं वाहिनी एसएसबी बगहा ने शनिवार को वाल्मीकि नगर के भेड़िहारी में रैली निकाल कर नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया है।
रैली को 21 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्रीप्रकाश नेतृत्व कर रहे थे । स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर कर रैली में भाग लिया। स्लोगन से स्थानीय लोगो को जागरूक किया गया।सभी से रैली के माध्यम से आग्रह किया गया की आप सभी नशे से दूर रहें,नशा बहुत ही खराब होता है। रैली के बाद स्थानीय स्कूल राजकीय उत्कर्मिक विद्यालय बच्चों के नाटक,कविता,तथा गणमान्य लोगों के भाषण के द्वारा स्थानीय लोगो को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम एसएसबी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। डॉ विनय (कृषि विशेषज्ञ) के द्वारा प्रयोग दिखाकर लोगो को नशा से जागरूक करते हुए नशा से दूर रहने को लोगो से आग्रह किया।स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा नशा पर नाटक,नौटंकी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसको इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के द्वारा काफी सराहा गया।
श्रीप्रकाश द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों तथा सभी ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम को कराने के उद्देश्य से अवगत कराया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/गोविन्द