हथियार सहित दो अपराधी गिरफ्तार

 


पूर्णिया, 2 दिसंबर(हि. स.)। पूर्णिया जिला अंतर्गत मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार वार्ड नंबर- 2 में नदी के किनारे अपराध की योजना बना रहे कुख्यात अपराध कर्मियों को गिरफ्त किया गया। जहां से इन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई वहां पर से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा गोली, एक मोटर साइकिल एवं एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।

पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी हरदा पुल के पास हथियार के साथ बैठे हुए हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए उसे जगह की घेराबंदी की और अपराधियों को हथियार सहित पकड़ लिया।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर /चंदा