2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य : डॉ राजभूषण

 


समस्तीपुर, 09 जुलाई (हि.स.)।

जिले के रौसड़ा अनुमंडल निवासी एवं मुजफ्फरपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी का राजग कार्यकर्ता द्वारा मंगलवार को मोहनपुर स्थित एक व्यवसायिक भवन मे अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर सभी दलों के अध्यक्ष के अलावा काफी संख्या मै कार्यकर्तायों ने फूल माला से उन्हें लाद दिया । अपने स्वागत से अभिभूत जलशक्ति मंत्री ने कार्यकर्त्ता के अतिरिक्त आम नागरिक से अपील की कि प्रधान सेवक का हाथ मजबूत करने के लिए हम सभी को कड़ी मेहनत कर उस लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लेना हैं । यह आराम का समय नहीं हैं देश को 2047तक विकसित राष्ट्र मै लाने का हैं l आगामी विधान सभा चुनाव मे राजग को पुनः सत्तासीन कर प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी एवं मुख्य मंत्री नितीश कुमार को मजबूत करना लक्ष्य हैं l

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय / गोविंद चौधरी