2 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने नई रोशनी योजना पर की सेमिनार आयोजित
भागलपुर, 14 मई (हि.स.)। 2 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी भागलपुर के मेधावी कैडेटों द्वारा मंगलवार को शारदा झुनझुनवाला महिला महाविद्यालय भागलपुर में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार सोशल सर्विस एवं कम्युनिटी डेवलपमेंट के अंतर्गत नयी रोशनी योजना विषय पर आयोजित किया गया। यह सेमिनार अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं के बीच नेतृत्व विकास के लिए उन्हें प्रेरित करने एवं जागरूक करने पर आधारित था।
यह केंद्रीय क्षेत्र की एक योजना है, जिसके तहत देश भर में ग़ैर सरकारी संगठनों और विभिन्न अन्य नागरिक समाजों की मदद से अल्पसंख्यक महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल की जा रही है। इस सेमिनार में कॉलेज की ए एन ओ मेजर डॉक्टर रीता मिश्रा, प्राचार्या डॉक्टर रेखा कुमारी सिंघानिया एवं अन्य प्रोफ़ेसर्स मौजूद रहे। इस दौरान सार्जेंट अंजनी कुमारी सिंह, सार्जेंट शालिनी पाण्डे, कैडेट रिशिका कुमारी तथा कैडेट राज नंदनी एवं अंडर ऑफिसर शोभा कुमारी ने नई रोशनी योजना विषय पर सभी को विधिवत जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा