पानी भरे गढ्ढे में गिरने दो वर्षीय बच्चे की मौत
Mar 26, 2025, 18:51 IST


पूर्वी चंपारण,26 मार्च (हि.स.)। जिले के चकिया थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर चार फुलवरिया में एक पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से दो वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक बालक अभिनंदन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा निवासी सोनेलाल महतो का पुत्र है। वह फुलवरिया गांव निवासी अपने नाना विश्वनाथ महतो के घर आया हुआ था।
बताया जाता है कि उक्त बालक खेलने के दौरान छठ घाट के लिए बनाए गए गड्ढे में जा गिरा। गड्ढे में मौजूद पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। बालक की मौत से परिजन में कोहराम मचा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार