रामगढवा एवं आदापुर प्रखंड के पांच गांव बाल विवाह मुक्त घोषित
पूर्वी चंपारण,11 मार्च(हि.स.)। जिले के आदापुर व रामगढ्वा प्रखंड के पांच गांव बाल विवाह मुक्त गांव घोषित हुए है, जिसमे आदापुर के श्यामपुर पंचायत के श्यामपुर, ऊंची डीह एवं कचुरवारी गांव शामिल है। वही रामगढ्वा प्रखंड के आमोदेई पंचायत के आमोदेई व नरीरगीर गांव भी बाल विवाह मुक्त गांव घोषित हुए है।इसकी घोषणा एक कार्यक्रम के दौरान श्यामपुर पंचायत के मुखिया मंजु देवी,भाजपा नेता धीरेंद्र कुमार निराला व मुखिया पति रामचंद्र प्रसाद, वार्ड पति जितेंद्र दास, सुरेंद्र जी, सूरज कुमार, अनिल पटेल व प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक कुमार पटेल एवं नाथूराम पोद्दार ने संयुक्त रूप से की है।
रामगढ्वा प्रखंड के आमोदेई पंचायत मुखिया नसीबूल हक व प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार ने इसकी घोषणा किया है।
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की परियोजना एक्सिस टू जस्टिस के तहत नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के आवाहन पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत किया जा रहा है। जिसको लेकर गत एक साल से गांव में जागरूकता कार्यक्रम एवं बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा