पूर्वी चंपारण में किसानो से 19 हजार 245 मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य
पूर्वी चंपारण,18 अप्रैल(हि.स.)।जिले में किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति के लिए 356 पैक्स व 06 व्यापार मंडल को अधिकृत किया गया है।अधिप्राप्ति के लिए गठिक जिलास्तरीय टास्क फोर्स ने सभी चयनित पैक्स व व्यापार मंडल को 15 जून तक गेहूं के निर्धारित समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल के दर से अधिप्राप्ति करने का निर्देश दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में किसानो से 19 हजार 245 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदने का निर्धाकित किया गया है।समर्थन मूल्य पर एक रैयती किसान से अधिकतम 150 क्विंटल व गैर रैयती (बटाईदार) से 50 क्विंटल गेहूं खरीदने का निर्देश दिया गया है।गेहूँ विक्री के लिए रैयती किसान को स्वघोषणा पत्र देना होगा, जबकि गैर रैयती किसान को स्वघोषणा पत्र के साथ ही किसान सलाहकार या वार्ड सदस्य से सत्यापित आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा