18 बोतल विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
Mar 28, 2024, 19:32 IST
भागलपुर, 28 मार्च (हि.स.)। जिले की जगदीशपुर पुलिस ने गुरुवार को सन्हौला मोड़ चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को विभिन्न ब्रांड के 18 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाई दास पूर निवासी मुकेश चौधरी के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई। गिरफ्तार शराब तस्कर ने बताया कि वह झारखंड से शराब की खेप लेकर आ रहा था और उसे भागलपुर जाना था। इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी हो गई। वहीं जगदीशपुर थाना अध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द