हाथ में गुदे गोदना की पहचान से 17 वर्ष बाद गायब युवक मिला
अररिया,23 नवंबर(हि.स.)। सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के औराही गांव के टिहला गांव से 07 अप्रैल 2006 को 21 साल का गायब हुए युवक बौकाई मंडल आज 17 साल बाद मिला। खोये बेटे को पहचान बचपन में ही मां के द्वारा उनके हाथ में एक गोदना गुदवाया गया था।हाथ में रेणुगांव सिमराहा का गोदना गुदा हुआ था।जिसका जिक्र उन्होंने उस समय सिमराहा ओपी थाना में 07.04.2006 को दर्ज कराए गए गुमशुदगी के मामले में भी किया था।2006 में सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के टिहला औराही के रहने वाले घुघली मंडल पिता -स्व.अगमलाल मंडल ने अपने 21 साल के दिव्यांग पुत्र बौकाई मंडल के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
2006 में सुनने और बोलने में अक्षम मानसिक रूप से बीमार बौकाई मंडल हिंगना गुदरी हाट गया हुआ था।जहां से वह लापता हो गया।परिजन ने काफी खोजबीन की,लेकिन लापता हुए युवक का कहीं पता नहीं चला।परिजनों के द्वारा सिमराहा ओपी थाना में मामले को लेकर सनहा भी दर्ज कराया गया।लापता हुए युवक की मां थाना में दर्ज कराए गए सनहा को कॉपी अभी तक संभाल कर रखी हुई थी।पुलिस भी कुछ दिनों तक लापता युवक को ट्रेस करने की कोशिश की,लेकिन सफलता नहीं मिली।
बुधवार के दिन सिमराहा थानाध्यक्ष राजनंदिनी सिन्हा को जानकारी मिली कि नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक काम कर रहा है।जिसके हाथ में रेणुगांव सिमराहा को गोदना गुदा हुआ है।जिसके बाद सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष ने गुमशुदगी को लेकर दैनिक दैनंदिनी को पलटना शुरू किया तो पाया कि 07.04.2006 को मानसिक रूप से विक्षिप्त दिव्यांग युवक उनके थाना क्षेत्र से लापता हुआ है।जिसके बाद उन्होंने परिजनों से मामले को लेकर जानकारी ली।युवक के लापता होने के सत्यापन के बाद सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष राजनंदिनी सिन्हा पुलिस बल के सैदपुर पहुंचकर युवक को वापस लेकर सिमराहा पहुंची और परिजनों को जानकारी दी।
परिजन ने गुरुवार को लापता युवक की शिनाख्त उनके हाथ में गुदाए गोदना से की।जिसके बाद कागजी प्रक्रिया के बाद 17 साल बाद मां शांति देवी और पिता घुघली मंडल को उसका पुत्र मिला।पुत्र मिलने के बाद 17 वर्षों से लापता पुत्र के आस में रह रही मां भावुक हो उठी और उनके आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे।पूरा परिवार सहित गांव में 17 वर्ष के बाद मिले लापता युवक से खुशी की लहर दौड़ गई।परिवार के साथ मिलन का सैकड़ों ग्रामीण बने।मौके पर माता पिता के अलावे उनके बड़े भाई अशोक मंडल और उसकी पत्नी भी थी।
मामले को लेकर एसपी कार्यालय ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी देते हुए बताया है कि 17 वर्ष पूर्व सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के हिंगना से लापता हुए घुघली मंडल के पुत्र बौकाई मंडल को सिमराहा ओपी थाना पुलिस ढूंढ निकाला है। 2006 में सिमराहा थाना में बौकाईं मंडल के परिजनों के द्वारा सिमराहा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद सिमराहा ओपी थाना पुलिस के द्वारा गायब बौकाई मंडल की तलाश जारी थी। इसी बीच बुधवार को सिमराहा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गायब बौकाई मंडल पटना में किसी जगह काम कर रहा है।सूचना के बाद खोजबीन शुरू हुई तो नवगछिया के गोपालपुर के सैदपुर में उसके ठिकाने का पता चला।जिसके बाद सिमराहा थानाध्यक्ष नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर से उसे सकुशल बरामद किया।सिमराहा ओपी थाना पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है।
17 वर्ष के बाद मिले लापता युवक की पहचान हाथ में गुदे गोदना से हुई।दरअसल गुमशुदगी के समय भी दर्ज मामले में हाथ में गोदना का जिक्र किया गया था और जब 17 साल बाद युवक मिला तो उस समय भी उसके हाथ में गोदना गुदा हुआ था।सुनने और बोलने में असमर्थ बौकाई मंडल की 17 साल बाद सकुशल बरामदगी से परिजन सहित ग्रामीण हतप्रभ हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा