ट्रक ने बाइक को ठोकर मारी दो की मौत, एक की हालत गंभीर
पूर्णिया,16 जून(हि .स.)। पूर्णिया में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक करीब 200 मीटर तक तीनों को घसीटती रही। बाइक पर दंपत्ति और उसका बेटा सवार था। इस दर्दनाक घटना में पति -पत्नी की इलाज के क्रम में निजी अस्पताल में मौत हो गई। जबकि बेटे की हालत नाजुक है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे की वजह सामने से आ रही ट्रक की तेज रफ्तार बताई जा रही है। घटना सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी के माहामाया मंदिर के समीप की है।
भागने के क्रम में लोगों ने ट्रक ड्राइवर को दबोच लिया और फिर सूचना पाकर मौके पर सदर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया है। इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, चीख-पुकार मच गया। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीच पूर्णिया भेज दिया गया है।
मृतक दंपत्ति की पहचान के.नगर थाना क्षेत्र के झील टोला निवासी लालू उरांव 72, पत्नी पार्वती देवी 65 के रूप में हुई है। जबकि बेटे सिल्वेस्टर उरांव 23 की हालत काफी नाजुक है।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर
/चंदा