सोलह वर्षो के बाद भी नही बना विद्यालय भवन,पैक्स गोदाम में पढने को मजबूर बच्चे
-एचएम की जगह पति करते है एमडीएम की व्यवस्था
पूर्वी चंपारण,04दिसबंर(हि.स.)। जिले के सुगौली प्रखण्ड के दक्षिणी छपरा बहास पंचायत के रामपुर हरिजन टोली में 2007 में स्थापित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सोलह वर्ष बाद भी भवन का इंतजार कर रहा है।नतीजतन यह विधालय आज भी पैक्स गोदाम में संचालित हो रहा है। वही विधालय के अवलोकन को पहुंचने पाया गया कि इस स्कूल में पदस्थापित प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी उपस्थित नही थी। वही उनके बदले उनके पति राजेश कुमार विधालय के छात्रों के लिए मध्यान भोजन की व्यवस्था कर रहे थे।छात्रो की उपस्थिति जांच में पाया गया कि वर्ग 1 से पांच में नामांकित 74 छात्रों में 34 की उपस्थिति थी।पर शिक्षक द्वारा जबरन 49 बताया जा रहा था।
उल्लेखनीय है,कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामपुर हरिजन टोली स्थापना के बाद 2007 से ही भवन विहीन है। स्थानीय लोगो ने बताया कि विधालय सृजित होने के बाद कुछ साल तो लोगों के दरवाजे पर चलाया गया। वहा पिछले पांच छ: साल से पंचायत के पैक्स भवन के बरामदे और परिसर में यह विधालय संचालित हो रहा है। विधालय में सहायक शिक्षक पिंटू शर्मा और नवपदस्थापित शिक्षिका पारुल साहु उपस्थित थी। साथ हीं एचएम के पति राजेश कुमार ने बताया कि पैक्स भवन के बगल में विधालय के लिए भवन बनाने के लिए 12 डिस्मिल जमीन एलोट किया जा चुका है।पर अब तक विधालय भवन नही बना ।इसको लेकर विभाग को कई बार पत्र भी लिखा जा चुका है। पर अब तक कोई फ़ायदा नही हुआ।
बताया गया कि प्रतिदिन जांच टीम भी आती है और विधालय भवन नही होने की बात लिख कर ले जाते है। विधालय के अवलोकन के बाद इसकी व्यवस्था,स्थिति,पढाई और छात्रों को मिलने वाली सरकारी सुविधा को साफ स्पष्ट करता दिखा कि इसको लेकर शिक्षा विभाग कितनी लापरवाह है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा