लाचार नेत्रहीन महिला के गॉल ब्लैडर का जीएमसीएच के डाक्टरों ने किया आपरेशन

 




पूर्णिया 14 दिसंबर (हि. स.)। कैंसर के मरीज का ऑपरेशन करने के बाद पूर्णिया जीएमसीएच के डॉक्टरों ने फिर आज एक मानवता की मिसाल पेश की है। पूर्णिया के जीएमसी में आज एक नेत्रहीन महिला का ऑपरेशन किया गया है । यह ऑपरेशन उसके गॉलब्लैडर का हुआ जिसमें स्टोन थे। महिला बायसी की रहने वाली है ।महिला के परिजन ने बताया कि वह काफी गरीब परिवार से आते हैं और आंख से भी अंधे होने के कारण स्थिति काफी नाजुक थी। गरीबों के कारण हम लोग किसी सरकारी प्राइवेट अस्पताल में नहीं जा सके क्योंकि वहां इलाज कराने में हम लोग असमर्थ थे ।लगभग 1 महीने से हम लोग यहां घूम रहे थे ।दर्द काफी हो रहा था। परंतु आज यहां के डॉक्टरों ने मदद कर काफी राहत दी है।

महिला का नाम कौशरी खातून है जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष है।परिजनों ने कहा कि यहां के डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी कि वह महिला को जीएमसीएच में भर्ती करा दें। कुछ दिनों पहले डॉक्टरों ने बताया था कि कुछ मेडिकल कारण से इस महिला का ऑपरेशन करना संभव नहीं था ।इसलिए पहले इलाज किया गया।इस खास ऑपरेशन को अंजाम देने वाले डाक्टरों में डॉक्टर तारकेश्वर, डॉक्टर विकास ,डॉक्टर गौरव, डॉक्टर सारा, प्रमोद एवं ओटी स्टाफ में नारायण एवं पिंकी हंसदा राजेंद्र ने अपनी भागीदारी निभाई।

डॉक्टर ताजकेश्वर ने कहा कि जीएमसीएच के सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार जी को जब यह बात बताई गई तो उन्होंने तुरंत इस पर एक्शन लेने को कहा और उन्होंने कहा कि किसी भी तरह इस कार्य को अंजाम दिया जाए। आगे भी ऐसी स्थिति आए तो उसे ठीक करने का प्रयास किया जाए। हम लोगों ने एक डॉक्टर होने का धर्म निभाया है आगे भी जारी रखने का प्रयास करेंगे। सुपरीटेंडेंट डॉ संजय ने डाक्टरों की टीम।को बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा