1400 से अधिक मतदाता वाले बूथ की पहचान कर बनाए जाएंगे दूसरा मतदान केन्द्र
गोपालगंज, 21 अगस्त (हि.स.)। मतदान केंद्रों के युक्तिकरण तथा पुनरीक्षण पूर्व गतिविधि विषय पर समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मो मकसूद आलम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय ने कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत मतदान केंद्रों को युक्तिकरण सुनिश्चित करना है।
अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर वर्तमान में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं सतत पदयात्रा के कारण प्रक्रिया के अंतर्गत निर्वाचकों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि युक्तिकरण के क्रम में 1400 मानक के आधार पर मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया जाए ताकि भविष्य में निर्वाचन के अवसर पर मतदान केंद्रों की संख्या में आकस्मिक बढ़ोतरी को सीमित किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra / चंदा कुमारी