14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
किशनगंज,10 सितंबर(हि.स.)। व्यवहार न्यायालय, परिसर में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारीगण के साथ सचिव ओम शंकर द्वारा बैठक की गई जिसमें अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निपटारे हेतु चर्चा हुई। बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुक्तेश मनोहर के अलावे अन्य दंडाधिकारीगण उपस्थति थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही है। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन हेतु कुल 05 पीठ का गठन किया गया है। पीठ संख्या-01 में न्यायिक सदस्य विवेक भारद्वाज, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ एवं गैर न्यायिक सदस्य जय किशन प्रसाद पैनल अधिवक्ता, पीठ संख्या-02 में न्यायिक सदस्य मुक्तेश मनोहर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं गैर न्यायिक सदस्य सत्य प्रकाश, पीठ संख्या- 03 में न्यायिक सदस्य दिव्या अमल, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय एवं गैर न्यायिक सदस्य अर्चना, पैनल अधिवक्ता, पीठ संख्या-04 में न्यायिक सदस्य इंजमामुल हक़, सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) प्रथम एवं गैर न्यायिक सदस्य प्रभात कुमार रॉय, पैनल अधिवक्ता तथा पीठ संख्या-05 में न्यायिक सदस्य मो० रामिजुर रहमान एवं गैर न्यायिक सदस्य पंकज कुमार, पैनल अधिवक्ता की प्रतिनियुक्ति कि गई है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर ने बताया की पूर्व में बैंक से बैठक कर सभी बैंक पदाधिकारियों को बैंक ऋण में नियमानुसार आवश्यक छूट देने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक बैंक ऋण मामलों का निपटारा हो सके तथा आम जनता को इसका लाभ मिल सके। सचिव ने लोक अदालत का लाभ लेने हेतु आम जनता से अपील किया। ज्ञात हो की व्यवहार न्यायालय परिसर में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें दावा वाद, अपराधिक शमनीय वाद, चेक बाउंस के मामले, विधुत विभाग के मामले, पारिवारिक मामले (तलाक वाले मामले को छोड़कर), बैंक ऋण एवं टेलीफोन बिल से संबंधित मामले एवं अन्य वाद, विवाद जो सुलह्नी, शमनीय प्रकृति का हो का निष्पादन आपसी समझौता से किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह