14 सितंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक आयोजित
किशनगंज,06अगस्त(हि. स.)। व्यवहार न्यायालय परिसर, में 14 सितम्बर, 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार प्रत्येक सप्ताह किया जा रहा है।
साथ ही साथ पदाधिकारियों के साथ बैठक भी समय समय पर की जा रही है। मंगलवार को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज, ओम शंकर द्वारा अधिवक्तागण के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला अधिवक्ता संघ, किशनगंज के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास एवं सचिव खाजा मुजीबुर रहमान के साथ-साथ जिला अभियोजन पदाधिकारी, किशनगंज एवं अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सचिव ओम शंकर ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिवक्तागण से सहयोग कि अपेक्षा की।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी