13 जुलाई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक
किशनगंज,25जून(हि.स.)। व्यवहार न्यायालय परिसर में 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा तैयारियां की जा रही है। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर के द्वारा पूर्व में सभी थानाध्यक्ष व विभिन्न विभागों के साथ बैठकें भी की गई है। जिसमें सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा के दौरान नोटिस का शत-प्रतिशत तामिला सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
वही दावा वाद, अपराधिक शमनीय वाद, चेक बाउंस के मामले, विधुत विभाग के मामले, पारिवारिक मामले (तलाक वाले मामले को छोड़कर) बैंक ऋण एवं टेलीफोन बिल से संबंधित मामले एवं अन्य वाद विवाद जो सुलहनीय प्रकृति का हो का निष्पादन आपसी समझौता से किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाना है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा