दिव्यांग सौरभ को जीएमसीएच के डॉक्टरों ने कैंसर का बड़ा ऑपरेशन कियाप्रेस क्लब पूर्णिया और श्रीराम सेवा संघ के पहल पर हुआ यह कार्य

 






पूर्णिया 12 दिसंबर(हि. स.) जीएमसीएच के एक डॉक्टर की टीम ने कैंसर से पीड़ित दिव्यांग रजनी चौक निवासी सौरभ के पैर का सफल ऑपरेशन किया। सौरभ आर्थिक रूप से काफी कमजोर है तथा उनका परिवार भी काफी कमजोर है। इन सारी विकट स्थितियों को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने फैसला किया कि हम लोग अपनी ऊर्जा का साथ लेकर पूर्णिया के जीएमसीएच में ही ऑपरेशन करेंगे और आज सुबह 10:30 बजे सौरभ का ऑपरेशन किया गया।

इस ऑपरेशन के बाद सौरव के परिवार वालों में काफी खुशी है ।हालांकि डॉक्टरों की टीम ने कहा है कि कुछ जांच के लिए भेजा जा रहा है उसे जांच के बाद पुनः देखा जाएगा कि क्या-क्या इलाज करना है और कैसे करना है। हम लोगों से जो भी मदद होगा वह सारी मदद हम लोग करने के लिए तैयार है।

सौरभ के भाई तुषार बताते हैं की हम दो भाई चार बहन है ।बड़ा भाई सौरभ है जिनका ऑपरेशन हुआ है ।32 साल उम्र है ।जन्म से ही विकलांग है ।पिताजी स्वर्गीय हरिप्रसाद लाल का 2012 में ही स्वर्गवास हो गया । मां जीवित है ।छोटा भाई मैं तुषार कुमार हूं। तुषार ट्यूशन पढ़ाते हैं और अपने घर की जीविका चलाते हैं। इसी में उन्हें ईलाज करना और घर को भी चलाना है। चार बहन है ।तीन बहन की शादी हो गई है। एक बहन विकलांग है मानसिक रूप से जिसकी उम्र 33 साल है।शादी नही हो पाई। बड़ी और मंझली बहन की शादी खगड़िया में है ।तीसरी की शादी लखीसराय में है।

छोटे भाई तुषार बताते हैं कि भाई सौरभ के पैर में घाव 2 वर्ष पूर्व हुआ है ।विकलांग बचपन से है। लगातार इलाज करते करता है परेशान हो गया था। सोच रहा था कहां से चंदा मांगू ।किन लोगों से पैसा इकट्ठा करूं। परंतु ऊपर वाले ने हमारी सुन ली और आज मैं मुजफ्फरपुर टाटा मेमोरियल या मुंबई जाने से बच गया। हमारे परिवार के पास वहां जाने तक के पैसे नहीं थे। बहुत जगह इलाज कारण परंतु ठीक नहीं हुआ। घाव बढ़ता गया। भाई का विकलांग कार्ड बना है परंतु आयुष्मान कार्ड के लिए काफी प्रयास कर रहा हूं परंतु अभी तक नहीं बन पाया है। आयुष्मान कार्ड इसलिए बनाना चाह रहा हूं कि इसको ईलाज में आर्थिक राहत मिल सके।

होश में आने के बाद मरीज सौरभ ने बताया कि हम और हमारे परिवार वाले युवक निराश थे।बाहर जा सकने की अवस्था में नही थे।श्री राम सेवा संघ के सदस्य राणा प्रताप सिंह तथा प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने डाक्टर टीम से मुलाकात की और लगभग 10 दिनों तक इस पर मंथन चिंतन हुआ । इस कार्य में डॉक्टर विकास के साथ सभी डॉक्टरों ने एक साथ मंथन चिंतन करना प्रारंभ कर दिया।कई जांच हुई उसके बाद जीएमसीएच के डाक्टरों द्वारा मंत्रणा करने के बाद आज इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक कर लिया गया।

इस ऑपरेशन में कई डॉक्टरों ने मिलकर सफलता हासिल किया। जीएमसीएच के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट भारत कुमार ने कहा कि हम लोगों को सूचना मिली उसके बाद हम लोगों ने यह प्रयास किया कि किसी भी तरह इसमें सफलता मिलने चाहिए । ऐसे भी हम लोग लगभग जो आर्थिक रूप से लाचार रहते हैं उन्हें किसी न किसी प्रकार से मदद अवश्य कर सहायता करते हैं। हमारी डॉक्टरों की एनर्जेटिक टीम ने इस ऑपरेशन को करके सफलता हासिल किया है तथा मरीज को बहुत बड़े आर्थिक नुकसान में जाने से बचाया है ।इनके ऑपरेशन के बाद कुछ जांच होने हैं उसे जांच रिपोर्ट के आ जाने के बाद फिर इलाज की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अगर इनका इनकम ढाई लाख तक होगा तो इनका डॉक्यूमेंट बनाया जाएगा तथा मेदांता में फ्री इलाज हो पाएगा।

इस ऑपरेशन में पहले डॉक्टर विकास एवं अन्य डॉक्टरों से श्रीराम सेवा संघ के सदस्य मिले उसके बाद यह प्रक्रिया प्रारंभ हुई। ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम देने वाले टीम में सर्जन डॉक्टर बैद्यनाथ, ऑर्थो के डॉक्टर रवि बाबू, एनेस्थीसिया के डॉक्टर विकास कुमार,आर्थो के डॉक्टर राजेश भारती, ऑर्थो के डॉ संदीप ,सर्जन डॉक्टर तारकेश्वर , ओटी के विशेषज्ञ चंदन कुमार ,बाबू नारायण एवं पिंकी हंसदा ने इस कार्य में अपनी सहभागिता निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर