जम्मू-कश्मीर में हिन्दू तीर्थ यात्रियों पर हमले के विरोध में विहिप ने राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
पूर्णिया, 12 जून (हि. स.)। विश्व हिन्दू परिषद् पूर्णिया के शिष्टमंडल ने वुधवार को जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी पूर्णिया से मिलकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। विहिप शिष्टमंडल में जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि 9 जून को जम्मू कश्मीर के शिवखोड़ी मंदिर जाने के क्रम में हिन्दू श्रद्धालुओं पर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों ने कायराना हमला कर 10 हिन्दू श्रद्धालुओं को मौत के घाट उतार दिया। विहिप बजरंगदल ने सम्पूर्ण देश में इस घटना के विरोध में बुधवार को आतंकियों का पुतला दहन किया एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अपने जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा।
ज्ञापन के माध्यम से हमने महामहिम राष्ट्रपति महोदया से मांग किया है कि इस तरह की आतंकी घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का निर्देश केन्द्र सरकार को दें। साथ ही इस तरह के असामाजिक और आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले देश और विदेशी तत्वों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करावें।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा