सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के करीब 1 करोड़ 16 लाख पेंशनधारियों के खाते में 1,289 करोड़ हस्तांतरित

 

पटना, 12 जनवरी (हि.स.)।सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत बिहार के 1 करोड़ 16 लाख 04 हजार 685 पेंशनधारियों के बैंक खाता में 1100 रूपये प्रतिमाह की दर से माह दिसम्‍बर, 2025 के लिए कुल 1289 करोड़ 04 लाख 22 हजार 900 सौ रूपये की राशि का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण कर दिया गया।

राज्‍य सरकार द्वारा राज्‍य के वृद्ध, विधवा एवं दिव्‍यांगजनों को मासिक आर्थिक सहायता के माध्‍यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु छ: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाऍ सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, समाज कल्‍याण विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्‍तता पेंशन योजना, केन्‍द्र प्रायोजित तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं बिहार निःशक्तता पेंशन योजना राज्‍य योजना अन्‍तर्गत संचालित की जा रही है ।

राज्‍य सरकार द्वारा माह जून, 2025 से सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पेंशन राशि रूपये 400/- से बढ़ाकर 1100/- प्रतिमाह कर दिया है। मुख्‍यमंत्री, बिहार द्वारा प्रत्‍येक माह के 10 तारीख को डीबीटी के माध्‍यम से पेंशनधारी के बैंक खाता में राशि हस्‍तांतरित किये जाने के लिए निदेशित किया गया। इसके आलोक में माह दिसम्‍बर, 2025 का पेंशन भुगतान डीबीटी के माध्‍यम से किया गया है ।

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना

इस योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवार के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के वृद्ध व्यक्ति को पेंशन दिया जाता है। इस योजनान्‍तर्गत 33,29,151 पेंशनधारियों को कुल 366 करोड़ 43 लाख 96 हजार 06 सौ रूपये माह दिसम्‍बर, 2025 हेतु भुगतान किया गया ।

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना

इस योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवार की विधवा, जिनकी आयु 40-79 वर्ष हो, को पेंशन दिया जाता है। इस योजनान्‍तर्गत 6,45,571 पेंशनधारियों को कुल 71 करोड़ 26 लाख 30 हजार 07 सौ रूपये माह दिसम्‍बर, 2025 हेतु भुगतान किया गया ।

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना

इस योजना के अन्‍तर्गत बीपीएल परिवार के 18-79 वर्ष आयु वर्ग के दिव्‍यांगजन, जिनकी दिव्‍यांगता 80 प्रतिशत या उससे अधिक हो, को पेंशन दिया जाता है। इस योजनान्‍तर्गत 1,10,820 पेंशनधारियों को कुल 12 करोड़ 19 लाख 99 हजार 06 सौ रूपये माह दिसम्‍बर, 2025 हेतु भुगतान किया गया ।

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

इस योजना के अन्‍तर्गत 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की वैसी विधवा, जिनकी वार्षिक आय रूपये 60,000/- से कम हो या जो बीपीएल परिवार की हों, को पेंशन दिया जाता है। इस योजनान्‍तर्गत 9,13,020 पेंशनधारियों को कुल 101 करोड़ 08 लाख 71 हजार 03 सौ रूपये माह दिसम्‍बर, 2025 हेतु भुगतान किया गया ।

बिहार निःशक्तता पेंशन योजना

इस योजना के अन्‍तर्गत किसी भी आय एवं आयुवर्ग के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्‍यांगता वाले दिव्‍यांग व्यक्ति को पेंशन दिया जाता है। इस योजनान्‍तर्गत 10,06,529 पेंशनधारियों को कुल 111 करोड़ 24 लाख 67 हजार 02 सौ रूपये माह दिसम्‍बर, 2025 हेतु भुगतान किया गया । उल्लेखनीय है कि पेंशन की राशि में वृद्धि के उपरांत बीते सात माह में लगभग 5 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की संख्‍या में वृद्धि हुई है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी