बस ने साइकिल सवार युवक को कुचला
पूर्णिया, 11 जून (हि.स.)। जिले के थाना चौक से महज 200 मीटर की दूरी पर मंगलवार को बस की चपेट में आकर एक साईकिल सवार की मौत हो गयी। युवक राजमिस्त्री का काम करने बगल गांव दरगाहा जा रहा था तभी एक बस ने उसे साइकिल सहित कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।
युवक मतेली गांव के मनोज मिस्त्री का बेटा आषीश शर्मा (25) है । घटना के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया । घटना की खबर पाकर एसआई अभिशेक कुमार सिंह सहित अनेक पुलिसबल घटना स्थल पर पहुंचे तथा युवक को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को सूचना मिली कि दरगाहा से आगे सुपौली माता मंदिर सडक मार्ग पर नहर के पास, जो बस कौटल्या कंपनी की थी तथा जिसने दुर्घटना की थी बस लगी हुई है । पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।
मतेली खेमचंद के मुखिया कैलाश जायसवाल मौके पर पहुंचकर पीडित परिवार को संतावना दिया तथा सरकार से 5 लाख मुआवजे की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा