पूर्णियां के राहुल कुमार ने राज्य स्तरीय कुश्ती स्कूल गेम में रजत पदक जीता

 


पूर्णिया 10 नवंबर (हि. स.) ।छपरा में 7 नवंबर से 9 नवंबर 2023 तक स्कूल गेम फेडरेसन ऑफ़ बिहार के अंतर्गत चले अंडर 17 और अंडर 19 उम्र के राज्य के कुश्ती खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपना अपना दम ख़म दिखाया।

पूर्णियाँ जिला कुश्ती सचिव अमर कांत झा व कोच शुभम यादव के नेतृत्व में जिला के कुश्ती खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मरंगा के राहुल कुमार पिता श्री महेश साह ने रजत पदक जीत कर जिले का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है।

राहुल के इस शानदार उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ के सभी गणमान्य व्यक्तियों पदाधिकारीयों व साथ ही जिला खेल पदाधिकारी डेजी कुमारी ने राहुल के उज्जवल भविष्य की कामना की है ताकि आगे और भी अच्छा करें।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा