न्यू सरदार ट्रांसपोर्ट गोदाम से 100 लीटर कोडिंग युक्त कफ सिरप बरामद
सहरसा,11 जनवरी हि.स.)। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद नशा के तस्करों द्वारा ड्रग्स अंग्रेजी दवा एवं कोरेक्स कफ सिरप का कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है। पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा सघन छापेमारी कर अवैध नशा कारोबारियो के विरुद्ध शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में सदर थाना अंतर्गत कहरा ब्लॉक रोड स्थित न्यू सरदार ट्रांसपोर्ट गोदाम मालिक द्वारा प्रतिबंध कफ सिरप को ट्रक में छुपा कर ले जाने की सूचना मिली।
सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सदर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु कहरा ब्लॉक रोड स्थित न्यू सरदार ट्रांसपोर्ट गोदाम के पास पहुंचा। तो देखा गोदाम के पास एक ई रिक्शा लगी है और एक व्यक्ति ई रिक्शा पर कुछ कार्टन लोड कर रहा है।वही पुलिस को देखते ही ई-रिक्शा पर कार्टून लोड कर रहे व्यक्ति वहां से भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़े व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मंटू कुमार पिता सीताराम यादव नया बाजार निवासी बताया। वहां पर उपरोक्त लोगों के समक्ष ई रिक्शा पर रखें 10 कार्टन को खोलकर देखा गया तो प्रत्येक कार्टून से कोडिंग युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। जिसकी कुल मात्रा 100 लीटर बताई जा रही है। इसमें संलिप्त कारोबारियो को गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस छापेमरी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार एवं सदर थाना बल जवान मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा